झारखंड कोलियरी में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन
सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में शशि भूषण कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। खान प्रबंधक विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों...

केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना वर्कशॉप में रविवार को शशि भूषण कुमार परियोजना अभियंता उत्खनन के पदोन्नति के साथ साथ ईसीएल ट्रांसफर होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खान प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुके देकर शशि भूषण कुमार का स्वागत किया। परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय ने कहा कि शशि भूषण कुमार तेज तरार और व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं। कैसे काम करना है और अपने सह कर्मियों से कराना है ये सभी गुण इनमें व्याप्त है। निश्चित रुप से आने वाला भविष्य इनका काफी उज्जवल है। परियोजना के तमाम लोगों की तरफ से इनके पदोन्नति पर बहुत बहुत बधाई और भविष्य और बेहत करें इसके लिए शुभकामनाएं। मौके पर संजीव यादव, सौरभ तिवारी, अविनाश पांडे, विशाल चंद, अमित कुमार, जगनारायण राम, जयप्रकाश झा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, जेपी राणा, पप्पू, कौशलेंद्र कुमार गुप्ता, राजकुमार साव, मो रफीक, सुनील मिश्रा सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।