Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCelebrating Postal Life Insurance Day Ramgarh Post Office Honors Policyholders and Employees

प्रधान डाकघर में जीवन बीमा मृत्यु दावा धारक को दिया गया चेक

रामगढ़ में डाक जीवन बीमा दिवस पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने सभी डाक कर्मचारियों और बीमा धारकों को बधाई दी। उन्होंने डाक जीवन बीमा की विशेषताओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए इसके महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 1 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान डाकघर में जीवन बीमा मृत्यु दावा धारक को दिया गया चेक

रामगढ़, निज प्रतिनिधि प्रधान डाकघर रामगढ़ कैंट के परिसर में डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर शनिवार को सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने केक काटकर सभी डाक कर्मचारी, डाक जीवन बीमा धारकों सहित जिले के सभी लोगों को डाक जीवन बीमा दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा डाक जीवन बीमा है। जिसमें कम प्रीमियम लेकर अधिक बोनस दिया जाता है। उन्होंने जिले के सभी लोगों को डाक जीवन बीमा कराने की बात कही। साथ ही साथ यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा कराने की बात कही। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल सहित रामगढ़ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार ने डाक जीवन बीमा दिवस पर प्रधान डाकघर में जीवन बीमा मृत्यु दावा धारकों सहित बीमा परिपक्वता धारकों को चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। डाक जीवन बीमा दिवस पर मुख्य रुप से सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, पोस्टमास्टर मनोज कुमार, डाक सहायक रविशंकर राय, रामखेलावन चौधरी, चंद्र शेखर कुमार, प्रशान्त कुमार, दीपक कुमार पटेल, चंदन कुमार महतो, शुभम कुमार, राज कपूर सिंह, रिमझिम कुमारी, आनन्द कुमार, शंभू दत्ता सिंह, बबीता कुमारी, गौरव कुमार, बबन कुमार राय, रणजीत कुमार रजवार, गंभीर करमाली, अराजलाल महतो, सुशील कुमार साह, शुभम कुमार, संतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह समेत कई डाककर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें