बीओआई ने स्कूली बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण
गोला, निज प्रतिनिधि।बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर शाखा ने शुक्रवार को स्टार बॉन्डिंग स्कीम के तहत सुतरी पंचायत के उमवि भुइयां सगातू में अध्यनरत बच्चों के बीच

गोला, निज प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर शाखा ने शुक्रवार को स्टार बॉन्डिंग स्कीम के तहत सुतरी पंचायत के उमवि भुइयां सगातू में अध्यनरत बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान ऋण अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने बच्चों के बीच नोटबुक, कॉपी, स्टूमेंट बॉक्स, रबर, पेंसिल, कटर आदि सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया न केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। मौके पर बैंक बीसी महेंद्र कुमार महतो, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार पांडेय, श्याम किशोर सहित छात्र छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।