Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBack to School Campaign Launched in Gola to Ensure 100 Student Enrollment

गोला में प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर-2025 कार्यशाला आयोजित

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान तहत स्कूल रूआर-2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यश

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 27 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
गोला में प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर-2025 कार्यशाला आयोजित

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान तहत स्कूल रूआर-2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथ विधायक ममता देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान बैक टू स्कूल कैंपेन की गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह अभियान शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन व उपस्थित को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। इस कार्यक्रम में बच्चों के अनुश्रवण व अनामांकित बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया जाएगा। साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कर विद्यालय के वातावरण को खुशनुमा बनाया जाना है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामसुंदर महतो ने बताया कि चिह्नित अनामांकित बच्चों को उनके पोषक क्षेत्र के विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान माहौल ऐसा बनाना है ताकि बच्चे सहज महसूस करें और उन्हें स्कूल में आनंद की अनुभूति हो।

- सभी पंचायत प्रतिनिधि भूमिका निभाएं

विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़कर स्कूल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी स्कूल रूआर के संबंध में जानकारी दी जाए। कार्यक्रम का संचालन अमर खत्री ने किया। कार्यशाला में बीडीओ, उप प्रमुख विजय ओझा, जिप सदस्य रेखा सोरेन, सरस्वती देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रितम झा, कल्याण पदाधिकारी, बीईईओ प्रभाकर कुमार, सीडीपीओ, सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी बीआरपी-सीआरपी, बिपुल कुमार सिन्हा, सुबोध बख्शी, तपन पोद्दार, बैजनाथ महतो, विश्वजीत पांडेय, चंदन जयसवाल, शिक्षक बिरसाय राम बेदिया, ममता कुमारी, मनोज कुमार, कुलेश्वर राम, प्रणिता देवी, सलमुल हक सहित सैकड़ों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें