Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAC Shortage in Ramgarh Dialysis Center Causes Hardship for Kidney Patients

डायलिसिस सेंटर में एसी की कमी से मरीजों परेशान

रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एयर कंडीशनर की कमी के कारण किडनी रोगियों को गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने डीसी को आवेदन देकर शीघ्र एयर कंडीशनर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 26 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
डायलिसिस सेंटर में एसी की कमी से मरीजों परेशान

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एयर कंडीशनर (AC) की सुविधा न होने के कारण किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को अत्यधिक गर्मी में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की इस गंभीर समस्या को उठाते हुए भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने शनिवार को रामगढ़ डीसी को आवेदन सौंपकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने रामगढ़ डीसी को इस समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि मरीजों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल, रामगढ़ के डायलिसिस सेंटर में आवश्यकता अनुसार शीघ्र एयर कंडीशनर लगाए जाने की आवश्यकता है। मरीजों के स्वास्थ्य और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर कुछ महीने महीने पूर्व शुरू किया गया था, जहां वर्तमान में प्रतिदिन लगभग नौ किडनी रोगी डायलिसिस की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन गर्मी के कारण उन्हें गंभीर परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन से शीघ्र समाधान की अपेक्षा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें