गुलबाग स्टेडियम का जलमीनार सालभर से खराब
हुसैनाबाद के गुलबाग स्टेडियम का जलमीनार एक साल से खराब है, जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों में समस्या और बढ़ गई है, खासकर चिकटोली मुहल्ले के 5000 लोगों और पास के...

हुसैनाबाद। शहर के गुलबाग स्टेडियम का जलमीनार एक साल से खराब है। इससे आम लोग पेयजल के लिए परेशान रहते हैं। गर्मी बढ़ने से संकट और गहरा गया है। इस जलमीनार से चिकटोली मुहल्ले के 5000 को पेयजल सुविधा मिली हुई थी। पास में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी पानी पीते थे। 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जिशान हसन ने बताया कि नगर पंचायत प्रबंधन ने करीब दो वर्ष पूर्व जलमीनार लगाया था। परंतु छह माह बाद ही वह खराब हो गया। जल मीनार का मोटरपंप खराब हो जाने से जलापूर्ति ठप है। इस समस्या की ओर पलामू के डीसी व कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान खींचा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।