Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTragic Accident in Hussainabad Cyclist Dies After Being Hit by Uncontrolled Mini Truck

ट्रक के धक्के से सतबरवा के राजमिस्त्री की मौत

सतबरवा, प्रतिनिधि।पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के हुडमुड गांव निवासी 33 वर्षीय राजमिस्त्री विजय मिस्त्री की मौत हो गई। पोंची गांव में शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक के धक्के से सतबरवा के राजमिस्त्री की मौत

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार टैक्सी स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर एक बजे अनियंत्रित मिनी ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दंगवार गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा उर्फ रिंकू विश्वकर्मा के 13 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रुप में हुई है। मृतक दंगवार के राजकीय अपग्रेडेड हाइस्कूल में वर्ग आठ का छात्र था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक के साथ मारपीट का प्रयास किया परंतु दंगवार ओपी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बचा लिया। दूसरी तरफ ओपी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया परंतु आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दंगवार-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम किये जाने की वजह से सड़क के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर एसडीपीओ एस मो. याकूब, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक सुरेश मंडल, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, अखिलेश यादव घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर कर जाम हटवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें