Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTragic Accident 35-Year-Old Ahmed Razza Dies After Being Hit by Unregistered Truck in Medininagar

हाईवा के चपेट में आकर पांकी के युवक की शहर में मौत

मेदिनीनगर में शनिवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय अहमद राज्जा की मौत हो गई। वह बाइक से जा रहे थे जब विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
हाईवा के चपेट में आकर पांकी के युवक की शहर में मौत

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के रेड़मा पांकी रोड आरसी लाइफ हॉस्पिटल के समीप शनिवार के दोपहर में हाईवा की चपेट में आने से पांकी थाना क्षेत्र के पांकी मस्जिद चौक निवासी 35 वर्षीय अहमद राज्जा की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर बिना नंबर प्लेट के हाईवा को जब्त करते हुए टीओपी-2 परिसर में लगा दिया गया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है। उनके आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित लोगों के अनुसार शनिवार को करीब एक बजे दिन में बाइक सवार युवक शहर की ओर आ रहा था। विपरीत दिशा से बालू लोड हाईवा बाइक सवार को चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने युवक को पास में स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। घटना के बाद हाईवा ड्राईवर एवं खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें