तीन शिक्षक बने एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने तीन शिक्षकों को यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी के रूप में नियुक्त किया है। डॉ कुर्तुल्ला को अर्थशास्त्र, डॉ मनोरमा सिंह को हिंदी और डॉ विमल कुमार सिंह को...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने तीन शिक्षकों को यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट एचओडी नामित किया है। कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ एसके मिश्रा ने अधिसूचना जारी कर दी है। जीएलए कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के डॉ कुर्तुल्ला को एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट अर्थशास्त्र का एचओडी बनाया गया है। योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज हिन्दी विभाग के डॉ मनोरमा सिंह को एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट हिंदी और जीएलए कॉलेज अंग्रेजी विभाग के डॉक्टर विमल कुमार सिंह को एनपीयू पीजी डिपार्मेंट अंग्रेजी विभाग का एचओडी की जिम्मेवारी दी गई है। वर्तमान समय में डॉ कुर्तुल्ला एनपीयू में वित पदाधिकारी, डॉ मनोरमा सिंह एनपीयू मुख्यालय में सीसीडीसी के अलावे महिला डिग्री कॉलेज लातेहार के प्रभारी प्राचार्य भी है। डॉ विमल कुमार सिंह डिग्री कॉलेज मनिका के प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। तीनों शिक्षक पूर्व में दिए गए दायित्व का निर्माण करते हुए करते हुए एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट के एचओडी का भी संपादित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।