Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTechnical Glitch Causes Delays at Dalton Ganj Railway Station

लांग होल मालगाड़ी में तकनीकी खराबी से घंटों जाम रहा अप लाईन

मेदिनीनगर के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-एक पर तकनीकी खराबी के कारण लांग होल मालगाड़ी खड़ी हो गई। इससे अप लाईन जाम हो गया और डीजीआर पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 6 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
लांग होल मालगाड़ी में तकनीकी खराबी से घंटों जाम रहा अप लाईन

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर गुरुवार तड़के तकनीकी खराबी के कारण लांग होल मालगाड़ी खड़ी हो गयी। इससे घंटों अप लाईन जाम होने के कारण बरवाडीह-डेहरी आनसोन डीजीआर पैसेंजर को डाउन लाईन के प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना किया गया। अचानक पैसेंजर ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वित्तीय वर्ष के अंत में रेलवे प्रबंधन अधिकाधिक राजस्व संग्रह के उद्देश्य से सीआईसी सेक्शन स्थित रेलखंड पर मालगाड़ियों से अधिक से अधिक कोयला परिवहन करने की जुगत में जुटा है। इस क्रम में दो-दो मालगाड़ियों को जोड़कर कई लांग होल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। इसके कारण पैसेंजर ट्रेनें आये दिन घंटों विलंब से संचालित हो रही है। गुरुवार सुबह अचानक तकनीकी खराबी के कारण टोरी से कोयला लेकर आ रही लांग होल प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी हो गयी। डालटनगंज के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि लांग होल का पहिया गरम हो जाने के कारण कुछ समय के लिए उसे खड़ा किया गया था। अप लाईन जाम होने के कारण डीजीआर पैसेंजर को प्लेटफार्म नंबर तीन डाउन लाईन से गुजारा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें