Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsTausif 11 Team Wins Bhawani Singh Memorial Cricket Tournament in Palamu

रेहला में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फनाइल में प्रतापपुर बना चैंपियन

विश्रामपुर में भवानी सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें तौसिफ 11 टीम ने यूथ क्लब डंडिला को एक विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 17 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
रेहला में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फनाइल में प्रतापपुर बना चैंपियन

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद के रेहला सिटी स्थित जेबी हाई स्कूल के मैदान पर रविवार को भवानी सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में प्रतापपुर की तौसिफ 11 टीम ने यूथ क्लब डंडिला को एक विकेट से हराकर चैंपियन बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने आयोजको व गणमान्य लोगों के साथ विनर व रनर टीम को शील्ड व इनाम की राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विधायक ने विनर को 66 हजार नकद व शील्ड वहीं रनर टीम को 25 हजार नकद व शील्ड प्रदान किया। फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच का ख़िलाब रुद्र कुमार को मिला। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुदीप कुमार को मिला।

विधायक ने कहा कि खेल में जीत हार का कोई मायने नहीं रखता है। दोनों टीम के खिलाड़ी अपन हैं। मैदान में जुटी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि रेहला में क्रिकेट को लोग अलग महत्व देते हैं। इसके लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक उनके जीवन में कोई इच्छा बाकी नहीं है। इसलिए वे पहले की जनप्रतिनिधियों से कुछ अलग करना चाहते हैं। रेहला में पानी का भारी किल्लत है। रेहला व विश्रामपुर को दो महीने के भीतर निर्बाध गति से पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा विश्रामपुर में करीब 200 चेकडेम अधूरा है। सभी को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जल संचय से जलस्तर में सुधार हो सके। कोई विधायक अभी तक यहां के लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं किया। वे निजी खर्चों पर जहां जरूरत है उन्हें चापाकल देने का कार्य करेंगे। पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान ने कहा कि नरेश सिंह पहला विधायक हैं जो खेल ही नहीं सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रहे हैं। मौके पर समाजसेवी रंजित सिंह, डॉ वी पी शुक्ला,कुमार कालिका सिंह,शिव सिंह,रविशंकर चौबे ,चंद्रमणि दीक्षित,संजू सिंह, विकाश सिंह,संतोष गुप्ता,रिंकू सिंह,,रौशन सिंह,पप्पू सिंह,थाना प्रभारी दीप नारायण,हरिनाथ चंद्रवंशी,दिनेश शुक्ला,नजमुद्दीन अंसारी,प्राचार्य अनिल सिंह,आलोक शुक्ला,अजब नारायण शुक्ला, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें