Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSocial Activist Rajiv Ranjan Starts Indefinite Hunger Strike in Hariharganj Palamu Against Corruption

11 सूत्री मांगों को लेकर हरिहरगंज में बेमियादी अनशन शुरू

हरिहरगंज के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। उन्होंने 11 मांगों को लेकर आंदोलन किया, जिसमें शहरी सुविधाओं की बहाली, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 18 Feb 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
11 सूत्री मांगों को लेकर हरिहरगंज में बेमियादी अनशन शुरू

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जन-समस्याओं को दूर करने एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन ने सोमवार से ब्लाक कैंपस में बेमियादी अनशन शुरू किया। इससे पूर्व शहर के मिडिल स्कूल के मैदान में बड़ी संख्या में लोग जूलस के रूप में प्रखंड परिसर पहुंचे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजीव ने कहा कि हरिहरगंज शहरी क्षेत्र में नागरीय सुविधा बहाल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी बंद करने, ब्लाक कैंपस में डंप हो रहे शहर के कचरे को बंद करने, सब स्टेशन में दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आन स्पाट चालान काटने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जब तक समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा, अनशन जारी रहेगा। सभा को कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन राम, खड़गपुर की मुखिया काजल कुमारी, अवधेश मेहता, विश्वदीप गुप्ता, जेपी गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें