Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRounak Kumar Wins Gold at International Karate Championship in Bhutan

भूटान में बेहतर प्रदर्शन के लिए रौनक को स्कूल ने किया सम्मानित

मेदिनीनगर में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने फुंटशोलिग, भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल और एक लाख का पुरस्कार जीतने वाले रौनक कुमार को सम्मानित किया। अविनाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 30 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
भूटान में बेहतर प्रदर्शन के लिए रौनक को स्कूल ने किया सम्मानित

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।फुंटशोलिग भुटान में आयोजित इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के फाईट इवेंट मे गोल्ड मेडल व एक लाख का पुरुस्कार विजेता रौनक कुमार को संत मरियम स्कूल चेयरमैन अविनाश देव ने प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। मौजूद सभी शिक्षकों ने भी सामूहिक बधाई दिया।

उक्त मौके पर अविनाश देव ने कहा की पढाई के साथ-साथ आत्म-रक्षा कला का ज्ञान लेना जरुरी है। इसे भी पढाई का एक विषय में शामिल करना बेहद आवश्यक है ताकि विषम परिस्थितियों में हम इसका लाभ उठा सके। समय-समय पर बच्चों को खेल के लिए भी प्रेरित करे ताकि खेल के प्रति बच्चों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा बढे़ । चयनित रौनक को मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सारा खर्च विद्यालय वहन करेगी। इस अवसर पर उप प्रचार्य एस.बी. शाहा, कोडिनेटर अचला सिंह, मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार,गायत्री दत्त, फरवीन खातुन, एकता सहाय, रेखा सिन्हा, चाँदनी कुमारी, पल्ल्वी कुमारी, अंशु कुमारी, पुजा कुमारी, प्रिया सिन्हा सुमित कई अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें