Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsReview Meeting on Housing Schemes and MGNREGA in Medininagar

आवास योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

मेदिनीनगर में उप-विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी योग्य लाभुकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 27 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
आवास योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

मेदिनीनगर, संवाददाता। उप-विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न आवास योजना और मनरेगा योजना के विभिन्न इंडिकेटरों की विस्तृत समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास पर गहन समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना-(ग्रामीण) अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरुद्ध 30 अप्रैल 2025 तक शत प्रतिशत स्वीकृति हेतु निदेश दिया। छूटे हुए योग्य लाभुकों का आवास से लाभान्वित करने की पहल करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे कार्य की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। कोई योग्य लाभुक सर्वे में नहीं छूटे, इसके लिए जेएसएलपीएस टीम से सत्यापन कराते हुए निर्धारित समय-सीमा में शत प्रतिशत सर्वे कराते हुए अच्छादन सम्बन्धी प्रमाण पत्र जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उप-विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आवास तथा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत तृतीय किश्त भुगतान हो चुके लाभुकों का 15 दिनों के अंदर आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-22 एवं आंबेडकरआवास योजना में लंबित आवास का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एक माह में पूर्ण कराने का निदेश दिया। अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतगर्त लाभुकों को 95 मनरेगा मजदूरी भुगतान एक सप्ताह के अंदर मस्टर रॉल निर्गत करने का सख्त निदेश दिया। डीआरडीए निदेशक, परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा के जिला समन्वयक एवं आवास योजना के जिला प्रशिक्षण समन्वयक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें