Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsResidents Furious Over Stopped Waste Collection in Hussainabad Health Risks Loom

नगर में कूड़े का उठाव बंद होने से रोष

हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में कूड़े का उठाव तीन दिनों से बंद हो गया है, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगने से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 18 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
नगर  में कूड़े का उठाव बंद होने से रोष

हुसैनाबाद। नगर पंचायत क्षेत्र के चौराहों से कूड़े का उठाव बंद हो जाने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। इससे जगह-जगह कूड़े का अंबार लग जाने से नगर पंचायत क्षेत्र की जनता व बाजार आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के हर वार्ड में जगह-जगह कूड़ा-कचरा जमा होने के कारण इससे दुर्गंध आने लगा है। लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही मच्छर और मक्खियों का भी प्रकोप बढ़ गया है। इससे क्षेत्र में मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों के प्रसार का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। विदित हो कि पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत में कूड़े का उठाव बंद हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें