Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsProtests Erupt at NPU as 10-Day Vice Chancellor Vacancy Raises Concerns

अभाविप ने किया किया राज्य सरकार का विरोध

मेदिनीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनपीयू में 10 दिनों से कुलपति का पद खाली रहने के विरोध में पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय में कुलपति का पद इतने लंबे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 11 Feb 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
अभाविप ने किया किया राज्य सरकार का विरोध

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनपीयू में 10 दिनों से कुलपति का पद खाली रहने के विरोध में एनपीयू परिसर में राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध किया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ला और संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन यादव ने किया। वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना काल के बाद पहली मर्तबा है कि 10 दिनों से कुलपति का पद खाली पड़ा है। कुलपति का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुलपति के नहीं होने के कारण छात्रों के बीच असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छात्रों एवं शिक्षकों के कई कार्य लंबे समय से लंबित है। वर्तमान राज्य सरकार की ढुलमूल रवैया के कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है।

प्रदेश छात्रा सह प्रमुख दीक्षा कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, परीक्षा विभाग में कई परीक्षाएं लंबित है। जल्द स्थायी कुलपति नहीं मिलेगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर राजन कश्यप, रजनीकांत मिश्रा, हिमांशु कौशल सोनी, प्रमंडल कार्यालय मंत्री उत्कर्ष तिवारी, चैनपुर नगर मंत्री अमन गुप्ता,शुभम तिवारी समेत कई छात्र शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें