Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsProtest Against Corruption and Issues in Hariharganj Hunger Strike from February 17

आमरण अनशन को लेकर शहरवासी कर रहे जनसंपर्क

हरिहरगंज में जनसमस्याओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 फरवरी से आमरण अनशन का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और समस्याओं को लेकर नगर पंचायत प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। कई वार्डों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 13 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
आमरण अनशन को लेकर शहरवासी कर रहे जनसंपर्क

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमस्याओं एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 17 फरवरी से हरिहरगंज ब्लाक परिसर में आयोजित आमरण अनशन को लेकर शहरवासी गहन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को राजीव रंजन के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विशुनपुर, पिपरा,कोसडीहरा, खाप कटैया सहित कई मोहल्लों में जाकर लोगों को ब्लाक परिसर में आकर अपनी समस्याओं को रखने की बात कही। राजीव रंजन ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्ड नं 16 विशुनपुर मोहल्ला में एक दर्जन से अधिक परिवार जर्जर कच्चा मकान में रहने को विवश हैं। लेकिन नगर पंचायत विभाग के स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है। वहीं शहरी आवास के कई लाभुकों को छह महीना बीत जाने के बाद भी आवास के तीसरे किस्त का भुगतान नहीं हुआ है। वार्ड में सफाई का काम ठप है। पेयजल की सुविधा तक नहीं है। इसके बाद भी वार्डों में सुविधाओं की बहाली की जगह नगर पंचायत प्रशासन महज होल्डिंग टैक्स के लिए दबाव बनाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं के निराकरण का ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा। आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर विजय प्रजापति, अखिलेश मेहता,रामलायक सिंह, अनुज मिश्रा,सिकंदर पासवान आदि मौजूद रहे।

स्लग- समस्याओं के निराकरण के ठोस आश्वासन तक आंदोलन जारी रखने का किया ऐलान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें