Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsProgressive Farmers Demand Agricultural Development in Hussainabad

हुरौनाबाद के किसानों ने कृषि मंत्री से राईस व चीनी मील, इथेनॉल प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय स्थापना की मांग

हुसैनाबाद के किसान प्रियरंजन सिंह ने कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को मांग पत्र देकर कृषि और पशुपालन के लिए आवश्यकताओं का जिक्र किया। उन्होंने आधुनिक खेती के माध्यम से अधिक लाभ और रोजगार सृजन की दिशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 20 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
हुरौनाबाद के किसानों ने कृषि मंत्री से राईस व चीनी मील, इथेनॉल प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय स्थापना की मांग

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद के प्रगतिशील किसान प्रियरंजन सिंह ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के मेदिनीनगर आगमन पर मांग पत्र देकर बताया है कि यहां के किसान पिपरमेंट,पामारोजा, तुलसी, लेमनग्रास, शुगर फ्री काला व लाल धान, मैजिक राईस, शुगर फ्री चावल व आलू, काला आलू, काला व ब्लू गेहूं, मछली पालन, चियां सीड, बीज उत्पादन, गाय पालन, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, जैविक खेती सहित प्रशिक्षण का कार्य बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। जो आधुनिक खेती से फसल कम समय व कम लागत में अधिक लाभ देती है। कृषि को उद्योग के रुप में विकसित करने व रोजगार सृजन को को लेकर यहां सरकारी राईस मील, चीनी मील, इथेनॉल प्लांट लगाने व कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना अत्यंत जरुरत है। इन उद्योग के संचालन सुचारु ढंग से चलाने के लिये यहां कच्चा माल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इस क्षेत्र के किसान काला धान, काला नमक, किरण धान की भी खेती की जा रही है। जिससे राईस मील में प्रोसेसिंग कर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अभाव में अन्य राज्यों के व्यवसायी औने पौने दाम में धान का क्रय कर ले जाते हैं। इससे किसानों को चावल का उचित दाम मिल पाता है। मांग पत्र में कहा गया है कि पलामू जिला के हुसैनाबाद, हरिहरगंज एवं पिपरा प्रखंड की हजारों एकड़ भूमि में गन्ना की खेती होने बावजूद चीनी मील का अभाव है। चावल एवं गन्ना से निकलने वाले अवशेष से इथेनॉल उत्पादन किया जा सकता है। जिससे इस क्षेत्र के हजारों नौजवानों को रोजगार मिल सकता है। उन्होंने किसान हित में उक्त मांगों पर अविलंब गंभीरता से लेने का आग्रह कृषि मंत्री से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें