Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPower Supply Restored After 60 Hours in Hariharganj Following Truck Accident

हरिहरगंज में 60 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति

हरिहरगंज में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक के बिजली खंभे से टकराने के बाद 60 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। गुरुवार सुबह 9 बजे बिजली बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली विभाग के कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 7 Feb 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
हरिहरगंज में 60 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज में 60 घंटे बाद गुरुवार सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार अहले सुबह सुलतानी घाटी के पास अनियंत्रित ट्रक के बिजली खंभा से टकरा जाने के कारण 33 केवी लाईन का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी थी। हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, बिजली उपभोक्ता संघ के विश्वदीप गुप्ता, राजीव रंजन सहित कई लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या से अतगत कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली कर्मचारियों ने दिन-रात अथक प्रयास कर बिजली आपूर्ति सुचारू की। सहायक अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि ट्रक के धक्का मारने से विभाग को भारी क्षति हुई है। मरम्मत कार्य में बिजली कर्मी अनिल कुमार सिंह, नीतिश कुमार आदि जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें