Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPeace Committee Meeting for Mahashivratri Celebration in Haidarnagar

शांति समिति की बैठक में डीजे पर प्रतिबंध के निर्देश

हैदरनगर में महाशिवरात्रि पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सीओ संतोष कुमार ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
शांति समिति की बैठक में डीजे पर प्रतिबंध के निर्देश

हैदरनगर। महाशिवरात्रि पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर हैदरनगर थाना प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे सीओ संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों से शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग अमन पसंद हैं। किसी भी परिस्थिति में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ल ने कहा कि पर्व के दौरान अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जाएगी। मौके पर मुखिया संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, उप मुखिया पवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें