Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPatients Struggle with Reduced Services at Health and Wellness Center in Haidarnagar

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुविधाओं में कटौती से परेशानी

हैदरनगर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने के कुछ ही दिन बाद सुविधाओं में कमी आई है। मरीजों को आवश्यक सेवाओं के अभाव में अन्य अस्पतालों की ओर जाना पड़ रहा है। लैब टेक्नीशियन के अनुसार, रक्त जांच की मशीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुविधाओं में कटौती से परेशानी

हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में खुलने के कुछ ही दिनों के भीतर सुविधाओं में कटौती से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक सेवाओं के अभाव में बाजार सह मुख्यालय स्थित सेंटर में उपचार के लिए आने वाले सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों या निजी केन्द्रों पर भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में लैब टेक्नीशियन बसंत पासवान ने बताया कि छह माह से बेकार पड़े रक्त जांच की आधुनिक मशीन के लिए कई बार डिमांड के बाद किट तो उपलब्ध कराया गया है। किंतु रक्त जांच के अलावा अन्य जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को मशीन का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। ईसीजी मशीन की उपलब्धता के सवाल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार ने कहा कि इसकी जांच की सुविधा यहां नहीं बल्कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में है। जबकि यह उपकरण इस अस्पताल में मुहैया कराकर विभागीय अधिकारियों ने विधिवत उद्घाटन किया था। सेंटर पर दो एमबीबीएस चिकित्सक की पदस्थापना के बाद महीनों से एक एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन का अधौरा ग्रामीण हेल्थ सेंटर पर प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इनके स्थान पर तीन दिन के लिये अनुमंडलीय अस्पताल से आयुष चिकित्सक डॉ. पीएन सिंह की प्रतिनियुक्ति यहां की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें