Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPassenger Train Service Restored Timely After Month of Delays in Medininagar

एक माह बाद समय से संचालित हुई शटल पैसेंजर

मेदिनीनगर में रेल संघर्ष समिति और स्टेशन अधीक्षक के प्रयासों से बरवाडीह-डेहरी आनसोन पैसेंजर ट्रेन एक महीने बाद समय पर चलने लगी। यात्रियों की लगातार शिकायतों के बाद, ट्रेन की समय में वापसी से उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 5 Feb 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
एक माह बाद समय से संचालित हुई शटल पैसेंजर

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रेल संघर्ष समिति की पहल व डालटनगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक उमेश कुमार के प्रयास से आखिरकार एक माह बाद बरवाडीह-डेहरी आनसोन पैसेंजर समय से संचालित हुई। इससे ट्रेन के नियमित रूप से विलंब से चलने के कारण परेशान रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली। एक जनवरी से शटल पैसेंजर के समय में जहां परिवर्तन कर दिया गया था। वहीं ट्रेन के नियमित रूप से काफी विलंब से चलने के कारण जिला मुख्यालय से आवश्यक कार्य निपटा कर घर वापस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी अधिवक्ता प्रेमतोष सिंह ने मंगलवार को डालटनगंज स्टेशन के अधीक्षक को डीआरएम धनबाद मंडल के नाम पत्र सौंपा। यात्रियों की परेशानी को समझते हुए स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। नतीजन मंगलवार शाम को ही ट्रेन समय से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। हर्ष जताते हुए यात्रियों ने रेल संघर्ष समिति व रेल प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें