Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu Bar Association Protests Against New Advocate Amendment Bill

पलामू बार एसोसिएशन ने नए अधिवक्ता कानून का किया विरोध

पलामू जिला बार एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार के नए अधिवक्ता संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया। अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि यह विधेयक लोकतंत्र पर प्रहार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
पलामू बार एसोसिएशन ने नए अधिवक्ता कानून का किया विरोध

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला बार एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नया अधिवक्ता संशोधन विधेयक पर कड़ा विरोध प्रकट किया साथ ही आंदोलन का चेतावनी दिया। अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नया संशोधन विधेयक में अधिवक्ता द्वारा हड़ताल एवं प्रदर्शन नहीं करने का विधेयक लाकर लोकतन्त्र पर प्रहार किया है ।अधिवक्ताओं पर सख्ती से अनुशासनहीनता की करवाई करना मनमानी है । अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस को अवैध प्रैक्टिस बताना व चुनाव पर रोक लगाना लोकतंत्र पर हमला है। सरकार पूरा नियंत्रण अधिकारियों पर सौंपना चाहती है जो सरासर गलत है ।न्यायपालिका पर सरकारी हस्तक्षेप और निगरानी करने संबंधी विधेयक लाना केंद्र सरकार की तानाशाही को प्रदर्शित करता है । इस विधेयक को केन्द्र सरकार शीघ्र वापस ले नहीं तो अधिवक्तागण चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

श्री यादव ने कहा कि जो अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिए जनता का काम करते हैं ,वैसे अधिवक्ताओं की अभिव्यक्ति पर कुठाराघात वर्तमान केंद्र सरकार करेगी तो सभी अधिवक्ता उसका मुंहतोड़ जबाब देंगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें