Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNPUs Registrar Transfers 10 Employees Amid Long-standing Demands for Desk Changes

एनपीयू के 10 कर्मियों का हुआ टेबल ट्रांसफर

मेदिनीनगर में एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ शैलेश कुमार मिश्रा ने कुलपति के आदेश पर 10 सरकारी कर्मियों का टेबल ट्रांसफर किया है। इनमें कई कर्मी लंबे समय से एक ही सेल में कार्यरत थे। शिक्षकेत्तर संघ और छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 23 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
एनपीयू के 10 कर्मियों का हुआ टेबल ट्रांसफर

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ शैलेश कुमार मिश्रा ने प्रभारी कुलपति के आदेश पर मुख्यालय के आठ सरकारी कर्मी और दो अनुबंध कर्मियों का टेबल ट्रांसर्फर किया है। जिन आठ कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है,उसमें संजय कमार सिंह को रजिस्ट्रार सेल से डीएसडब्ल्यू सेल में टेबल ट्रांसफर किया गया है। इसी प्रकार दिपीक कुमार को रजिस्ट्रार सेल से फाइनेंस सेल, दिनेश कुमार पांडेय को डीएसडब्ल्यू सेल से परीक्षा विभाग सेल, ओमकार नाथ दुबे को प्रतिकुलपति सेल से सेंट्रल लाईब्रेरी, राजेश कुमार को रजिस्ट्रार सेल से परीक्षा विभाग सेल, मुकेश कुमार को रजिस्ट्रार सेल से सेंट्रल लाईब्रेरी और नागेश्वर राम को परीक्षा विभाग सेल से रजिस्ट्रार सेल में टेबल ट्रांसफर किया गया है। एनपीयू के कुछ कर्मी स्थापना काल से अब तक एक ही सेल में कार्यरत हैं,जिनका टेबल ट्रांसफर नहीं किया गया है। जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ और विभिन्न छात्र संगठनों ने लंबे समय से एक ही सेल में कार्यरत कर्मियों का दूसरे सेल में टेबल ट्रांसफर करने की मांग उठाते रहे हैं। जबकि इस बार कुछ ऐसे कर्मी जो लंबे समय से एक ही सेल में कार्यरत हैं,वैसे कर्मियों को यथावत सेल में बने रहने दिया गया है। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा वैसे कर्मी जो स्थापना काल से एक ही सेल में बने रहने के सवाल पर कहा कि इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। यह एनपीयू का आंतरिक मामला है। कुलपति के आदेश पर 10 कर्मियों का टेबल ट्रांसफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें