Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNPU Registrar Authorized for January Salary and Pension Withdrawal Amid Delay

एनपीयू के रजिस्ट्रार शिक्षकों-कर्मियों के जनवरी माह के वेतन का करेंगे निकासी

मेदिनीनगर में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को जनवरी माह के वेतन और पेंशन की निकासी के लिए अधिकृत किया गया है। राजभवन ने उन्हें यह आदेश दिया है, लेकिन फरवरी माह के वेतन के लिए कोई स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 12 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
एनपीयू के रजिस्ट्रार शिक्षकों-कर्मियों के जनवरी माह के वेतन का करेंगे निकासी

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर के रजिस्ट्रार जनवरी माह के पेंशन सहित रेगुलर शिक्षक और कर्मियों के वेतन का निकासी करेंगे। राजभवन ने एनपीयू के प्रभारी रजिस्ट्रार को वेतन और पेंशन निकासी करने के लिए अधिकृत किया है। हालांकि फिलहाल यह व्यवस्था जनवरी माह के वेतन और पेंशन निकासी के लिए किया गया है। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि राजभवन से उन्हें आदेश प्राप्त हो चुका है। हालांकि फरवरी माह के वेतन निकासी संबंधित कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि तब तक कोई न कोई कुलपति एनपीयू को मिल ही जाएगा। रजिस्ट्रार ने बताया कि वेतन की निकासी भले वे ही करते हैं। परंतु वेतन निकासी करने के पहले कुलपति के एप्रुवल की जरूरत पड़ती है। इस कारण राजभवन ने उन्हें ही वेतन और पेंशन निकासी के लिए फिलहाल अधिकृत किया है। विदित हो कि एनपीयू में वर्ष 2009 से अब तक 205 पेंशनधारी शिक्षक और कर्मी हैं। जबकि अंगीभूत कॉलेज और पीजी डिपार्टमेंट में 103 प्राध्यापक और विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में 65 शिक्षकेत्तर कर्मी कार्यरत हैं। पेंशनधारी शिक्षक और कर्मियों को अब तक जनवरी माह का वेतन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। जेएस कॉलेज से प्राचार्य पद से रिटायर प्राध्यापक डॉ. रामानंद चौबे ने कहा कि अभी तक जनवरी माह का पेंशन नहीं मिल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें