Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMP Naresh Prasad Singh Lays Foundation Stone for Block Public Health Unit in Pandu

विधायक ने  पब्लिक हेल्थ यूनिट की रखी आधारशिला

विश्रामपुर में विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है और सभी अधूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने  पब्लिक हेल्थ यूनिट की रखी आधारशिला

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पांडू प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की पदस्थापना की जाएगी। विस क्षेत्र के सभी अधूरे विकास कार्यों को जल्द ही पूरा करने की दिशा में पहल शुरू की जाएगी। क्षेत्र के सभी गांव-टोलों को मुख्य पथ से जोड़ कर बिजली और सिंचाई योजनाओं पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या न हो उसके लिए सर्वे कराकर चापानल लगाया जायेगा। जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। मौके पर अविनाश सिंह सिंटू, बबलू सिंह, डॉ. विरोचित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें