Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsMassive Burglary in Chainpur 3 Lakhs Cash and 40 Lakhs Jewelry Stolen
चैनपुर में 40 लाख रुपए की संपत्ति चोरी
चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी बंटी गुप्ता के घर से 3 लाख रुपये नगद और लगभग 40 लाख रुपये के जेवर और संपत्ति की चोरी हुई है। घटना 17 अप्रैल की रात को हुई, जब परिवार शादी समारोह में गया था। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 20 April 2025 12:38 AM

मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी बंटी गुप्ता के घर से तीन लाख रुपये नगद सहित लगभग 40 लाख रुपए जेवर और अन्य संपत्ति की चोरी हुई है। बंटी गुप्ता ने चैनपुर थाना में प्राथमिकी कराई है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया किआवेदन के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसी कैमरा से पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन के अनुसार 17 अप्रैल की रात में परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में डेहरी ऑन सोन गए हुए थे। 18 अप्रैल को लौटने पर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।