Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsInterstate Football Tournament Final Delhi Team Defeats Jharkhand 1-0

रेलवे दिल्ली ने झारखंड पलामू फुटबॉल क्लब को 1 - 0 से हराया

पलामू के पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच झारखंड और दिल्ली टीम के बीच खेला गया। दिल्ली ने 1-0 से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे दिल्ली ने झारखंड पलामू फुटबॉल क्लब को 1 - 0 से हराया

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों की पावन स्मृति में पलामू के पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। इस दौरान झारखंड के पलामू व दिल्ली टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति ने किया। राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हुआ। अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच मे रेलवे दिल्ली टीम ने 1 - 0 से झारखंड पलामू फुटबॉल क्लब टीम से विजयी रहा।

टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर,आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पलामू एसपी रीष्मा रमेशन,एसीबी के एसपी अंजनी अंजन,निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति ने अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा टूर्नामेंट को सफल बनाने में सक्रिय आयोजन समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी थी और पुलिस स्टेडियम का पवेलियन खचाखच भरा हुआ था। पुरुषों के अलावा महिलाओं और युवाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया। खेल प्रदर्शन के दौरान झारखंड टीम ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। मध्यांतर से पूर्व दोनों टीम बराबरी पर रही और किसी भी टीम के खिलाड़ी ने गोल नहीं कर सका। मध्यांतर के बाद दिल्ली टीम के खिलाड़ी ने एक गोल किया। झारखंड टीम के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सका। आयोजन समिति ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया। मौके पर अभियान एएसपी राकेश सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव,प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन,पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार,प्रभारी सार्जेंट मेजर सुरेश राम, आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली,सुशील सिंहा,नरेंद्र सिंह, ज्ञानचंद पांडेय, राजेंद्र सिंहा,अविनाश देव, भाजपा नेता अविनाश वर्मा, विभाकर नारायण पांडे, परशुराम ओझा, संतोष शुक्ला, राजू रंजन पांडेय समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें