Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsGovernment Liquor Shop Manager Accused of Embezzling 16 97 Lakh in Hussainabad

हुसैनाबाद के सरकारी शराब दुकान में 17 लाख रुपये का गबन

हुसैनाबाद में सरकारी शराब दुकान के प्रभारी रोहित प्रजापति पर 16 लाख 97 हजार 822 रुपये गबन का आरोप लगाया गया है। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक की जांच में गबन का खुलासा हुआ। रोहित प्रजापति वर्तमान में फरार है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 20 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
हुसैनाबाद के सरकारी शराब दुकान में 17 लाख रुपये का गबन

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। शहर के जेपी चौक स्थित सरकारी शराब दुकान के प्रभारी रोहित प्रजापति के खिलाफ शराब बिक्री का 16 लाख 97 हजार 822 रुपये गबन कर लेने की प्राथमिकी कराई गई है। सरकारी शराब दुकान के संचालक कंपनी केएस मल्टीफैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर निरमेंद्र गुप्ता ने हुसैनाबाद थाना में बुधवार को प्राथमिकी कराई है। आरोपी रोहित प्रजापति पिपरा थाना के मधुबना गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में फरार है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी जांच की जा रही है। पुलिस को दिए गए आवेदन में निरमेंद्र गुप्ता ने कहा है कि रोहित प्रजापति गत वर्ष 14 अक्तूबर 2024 से दुकान में कार्यरत था। 17 फरवरी 2025 को क्षेत्रीय पर्यवेक्षक की जांच में उक्त राशि गबन किए जाने का खुलासा हुआ है। इसके बाद प्राथमिकी कराई गई है। आवेदन की प्रति उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक आदि को भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें