Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFinancial Literacy Week Celebrated in Barcoma Village Focus on Women s Empowerment

बरकोमा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन

मेदिनीनगर के तरहसी प्रखंड के बरकोमा गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन हुआ। प्रखंड कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ने कहा कि वित्तीय समावेशन और साक्षरता भारतीय रिज़र्व बैंक के विकासात्मक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 25 Feb 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
बरकोमा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। तरहसी प्रखंड के बरकोमा गांव में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी अग्रगति इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ने कहा कि वित्तीय समावेशन और साक्षरता भारतीय रिज़र्व बैंक के दो महत्वपूर्ण विकासात्मक उद्देश्य हैं। वित्तीय समावेशन से संबंधित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आरबीआई वर्ष 2016 से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन करते आ रहा है। सप्ताह के दौरान पूरे देश में विशिष्ट विषयों पर वित्तीय साक्षरता संदेश प्रसारित किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस वर्ष के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदेश को महिलाओं के इर्द-गिर्द केंद्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 का थीम वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर पंकज तिवारी ने उपयोगी जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें