Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFarmers Honored in PM Kisan Samman Nidhi Meeting in Umtari Road Block

उंटारी में हुई पीएम किसान सम्मान निधि पर गहन चर्चा

विश्रामपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी होने के बाद किसानों की बैठक हुई। बैठक में कृषि अधिकारियों ने किसानों को निधि के आर्थिक लाभ के बारे में बताया। राजाराम मेहता ने कहा कि यह निधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
उंटारी में हुई पीएम किसान सम्मान निधि पर गहन चर्चा

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 19वीं किस्त मुक्त किये जाने के बाद हुई बैठक में शामिल किसानों को सम्मानित किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मिल रहे आर्थिक लाभ पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज पासवान, सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार मेहता, किसान राजाराम मेहता सहित कृषि मित्र व क्षेत्र के करीब 50 किसान शामिल थे। बैठक में किसान राजाराम मेहता ने कहा कि किसानों के लिए पीएम किसान निधि वरदान साबित हो रहा है। इससे किसानों को खेती करने में काफी मदद मिल रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने किसानों से कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से मिल रहे पैसों से किसान खाद बीज के अलावे आधुनिक कृषि उपकरण की खरीदारी कर अपने आय में वृद्धि कर सकते है। केंद्र सरकार पीएम किसान निधि के माध्यम से किसानों की आय दुगनी करनी चाहती है जिसमें आशातीत सफलता भी मिल रहा है। बैठक में किसान मित्र शंकर मेहता, शंकर राम, रमेश चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें