बिजली चोरी मामले में 14 के खिलाफ प्राथमिकी
चैनपुर थाना क्षेत्र के बनखेता एवं किन्नी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 14 लोगों को पकड़ा गया। उनके घर से बिजली उपकरण जब्त किए गए हैं और सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बिजली चोरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 20 April 2025 12:38 AM

मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के बनखेता एवं किन्नी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 14 लोगों को पकड़ा गया है। सभी लोगों के घर से बिजली उपकरण जब्त करते हुए चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। सहायक विद्युत अभियंता दामोदर कुमार रंजन ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले के ऊपर आठ हजार रूपये तक क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा। छापामारी अभियान में कृष्णा पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, इस्तयाक अहमद, मंजूर खान, फिरदौस अली आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।