Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsEarth Day Painting Competition at Green Valley School by SEVA Organization

पेंटिंग प्रतियोगिता में 180 बच्चों ने लिया हिस्सा

मेदिनीनगर में पृथ्वी दिवस पर सेसा संस्था ने ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण था, जिसमें 180 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को प्रकृति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 23 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
पेंटिंग प्रतियोगिता में 180 बच्चों ने लिया हिस्सा

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्वंय सेवी संस्था सेसा ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण और हम रखा गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन सेसा के प्रेम भसीन एवं ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक प्रदीप नारायण एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 180 छात्रों ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। प्रथम वर्ग में कक्षा पांच से लेकर सात तक के बच्चों एवं दूसरे वर्ग में कक्षा आठ से लेकर 10वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रेम भसीन ने बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार से समझाया। प्रतिभागियों को वन व वन्यजीव आधारित पुस्तक भी दिया गया। प्रथम वर्ग में उत्कर्ष राज, महिमा कुमारी एवं रौनक राज क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जबकि दूसरे वर्ग में आयुष कुमार, आर्यन कुमार एवं राधा कुमारी क्रमशः प्रथम, दूसरे एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में अजीत पाठक एवं चंदा झा निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सेसा के अजय कुमार, ज्योति टोप्पो, ग्रीन वैली विद्यालय के संजीत कुमार एवं अन्य शिक्षकों की विशेष भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें