Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDemand for Healthcare Services in Hariharganj Residents Express Anger

हरिहरगंज सिटी में स्वास्थ्य सुविधा देने मांग तेज

हरिहरगंज में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर शहरवासियों ने बैठक की। स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने 28 फरवरी को धरने का ऐलान किया। सिविल सर्जन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 19 Feb 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
हरिहरगंज सिटी में स्वास्थ्य सुविधा देने मांग तेज

हरिहरगंज। पलामू हरिहरगंज अर्बन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को पुराने सीएचसी केंद्र परिसर में शहरवासियों ने कामेश्वर पासवान की अध्यक्षता में बैठक किया। इसमें शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल नही किए जाने के कारण शहरवासियों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश प्रगट किया है। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने कहा कि 28 फरवरी को पुराने सीएचसी केंद्र परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। एनएच रोड से डेढ़ किलोमीटर दूर सीएचसी केंद्र है जिसके कारण गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है। शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो जाने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने बताया कि हरिहरगंज अर्बन क्षेत्र में पीएचसी केंद्र खोले जाने को लेकर फाइल राज्य सरकार को भेजा गया है, सरकार से अनुमति मिलने के बाद सुविधा बहाल कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें