Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsBCA Part-1 Students Troubled by Delay in Physics Practical Exam at Nilamber-Pitamber University

फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने से छात्र परेशान

मेदिनीनगर में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के बीसीए पार्ट-1 के विद्यार्थियों को फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा में देरी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच महीने से 100 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 25 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने से छात्र परेशान

मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के बीसीए पार्ट-1 (सत्र 2023-25) की सैद्धांतिक परीक्षा दे चुके विद्यार्थी अभी तक फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने से परेशान हैं। प्रायोगिक परीक्षा के लिए पार्ट-1 के 100 से अधिक विद्यार्थी पिछले पांच महीने से विवि का चक्कर काट रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बीसीए पार्ट-1 की सैद्धांतिक परीक्षा अक्तूबर 2024 में समाप्त हुई थी। इसके बाद कुछ विषयों का प्रैक्टिकल भी ले लिया गया है। किंतु अभी तक फिजिक्स की प्रायोगिक परीक्षा लंबित है। इस संबंध में एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. रविशंकर ने बताया कि इस माह फिजिक्स का प्रैक्टिल परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। बीएसए डिपार्टमेंट के इंचार्ज इकराम अंसारी ने बताया कि एक-दो दिनों में इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेक्निकल समस्या के कारण फिजिक्स विषय का प्रैक्टिकल लेने में विलंब हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें