Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsAdvocates Welcome Amendment to Advocate Amendment Act-2025

अधिवक्ता संघ के महासचिव ने किया स्वागत

अधिवक्ता संघ पलामू के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने अधिवक्ता संशोधन अधिनियम-2025 में संशोधन संबंधी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नए अधिनियम के कई प्रावधानों से अधिवक्ताओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संघ के महासचिव ने किया स्वागत

मेदिनीनगर। अधिवक्ता संघ पलामू के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने अधिवक्ता संशोधन अधिनियम-2025 में संशोधन संबंधी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नये अधिनियम के कई प्रावधानों से पूरे देश के अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त था। इसे देखते हुए कई स्थानों पर बार एसोसएिशन व अधिवक्ता आंदोलित थे। अधिवक्ताओं के रुख को भांपते हुए केंद्र सरकार ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया है। यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्णय पर बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओं को अपना आंदोलन समाप्त कर 24 फरवरी से कार्य पर वापस लौटने का आह्वान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें