Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsABVP Demands Permanent Appointment of Vice Chancellor at NPU for Academic Stability

कुलाधिपति के नाम एनपीयू के रजिस्ट्रार को सौंपा मांग पत्र

मेदिनीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झारखंड के राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में एनपीयू में कुलपति और अन्य खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग की गई। अभाविप के नेताओं ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 16 Feb 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
कुलाधिपति के नाम एनपीयू के रजिस्ट्रार को सौंपा मांग पत्र

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति के नाम एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में एनपीयू में कुलपति समेत विभिन्न खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है। अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने कहा कि कुलपति नियुक्ति नहीं होने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां चरमरा गई है। प्रशासनिक कार्य भी बाधित है। कुलाधिपति को पहल करते हुए अविलंब कुलपति नियुक्त करना चाहिए। विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि बाधित हो गई है। विद्यार्थी माइग्रेशन एवं डिग्री प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं। कुलपति नियुक्ति के साथ विश्वविद्यालय में स्थाई परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति होना जरूरी है, ताकि परीक्षा विभाग का कार्य सुचारू रूप से चल सके। परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार की जरूरत है। मांग पत्र सौंपने वाली टीम में राम शंकर पासवान, नीतीश दुबे, विपिन यादव, आकाश वर्मा, गोविंद मेहता, चंदन रजक आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें