Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSolar-Powered Water Tower in Juggudiya Village Faces Malfunction Villagers Demand Repairs

जलमीनार से जलापूर्ति को तरस रहे ग्रामवासी

पाकुड़िया। एसंजलमीनार से जलापूर्ति को तरस रहे ग्रामवासीजलमीनार से जलापूर्ति को तरस रहे ग्रामवासीजलमीनार से जलापूर्ति को तरस रहे ग्रामवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 25 Feb 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
जलमीनार से जलापूर्ति को तरस रहे ग्रामवासी

पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत मोगलाबांध पंचायत के जुगगुड़िया गांव में 15वें वित्त आयोग से स्थापित किए गए सोलर चलित जल मीनार का हाल इन दिनों दएनीय हो चुका है। मोगलाबांध पंचायत अंतर्गत जुगगुड़िया विद्यालय के ठीक सामने सोलर निर्मित जल मीनार की यह स्थिति है। यह जलमीनार एक साल पहले पंचायत मद के 15वें वित्त की लगभग चार लाख रुपये की राशि से निर्मित हुई है। जल मीनार निर्माण के कुछ ही दिनों बाद मोटर में खराबी आ जाने के कारण पानी सप्लाई बंद हो गया है। मोटर खराब हो जाने के कारण यह पानी टंकी बंद पड़ा हुआ है। जिससे यहां के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है । दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यहां सोलर सिस्टम जलापूर्ति निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गयी है। जिस कारण इसका मोटर कुछ ही दिनों में स्वतः खराब हो गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ से संज्ञान लेते हुए खराब सोलरयुक्त टंकी को ठीक कराकर चालू करने की मांग की है। इधर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पंचायत सचिव को ठीक कराने के लिए निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को पानी की समस्या न हो। समय पर दुरूस्त नहीं किए जाने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें