बाइक के धक्के से एक युवक घायल
महेशपुर। एसंमहेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क के गोकुलपुर गांव के पास शनिवार को बाइक के धक्के से पैदल चल रहे एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

महेशपुर। एसं महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क के गोकुलपुर गांव के पास शनिवार को बाइक के धक्के से पैदल चल रहे एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का पहचान इंग्लिशपाड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय सुकुरुद्दीन शेख के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्वालपाड़ा गांव के अवधेश यादव ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर लेकर गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जख्मी युवक से मिली जानकारी के अनुसार वह महेशपुर साप्ताहिक हटिया आया हुआ था। हटिया करने के बाद पैदल सड़क किनारे अपना घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक चालक ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बाइक चालक बाइक लेकर भाग गया। डॉक्टर ने बताया कि जख्मी युवक का हाथ का उंगली फ्रैक्चर तथा शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।