Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsReview Meeting on CF Project Under MGNREGA in Pakur District

ग्रामीण विकास विभाग की परिकल्पना पर कार्य करें सीएफपी: उपायुक्त

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सीएफपी क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही परियोजनाओं की समय सीमा में डीपीआर तैयार करने और योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 25 Feb 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण विकास विभाग की परिकल्पना पर कार्य करें सीएफपी: उपायुक्त

पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सीएफपी क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले के तीन प्रखंड लिट्टीपाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़ में मनरेगा के तहत सीएफपी परियोजना संचालित है। उपायुक्त ने सभी सीएफपी कर्मी को अपना मूल दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करने को कहा। साथ ही संबंधित प्रखंड एवं पंचायत के लिए डीपीआर तैयार करेंगे और निर्धारित समय सीमा के अंदर डीपीआर बनाते हुए योजनाओं की स्वीकृति कराएंगे। उपायुक्त ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया की एनआरएम योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजनाओं में प्राक्कलन के अनुरूप पौधा रोपण, जल कुंड निर्माण, नाडेप निर्माण, सीआईबी निर्माण एवं एच टेका लगाने का निर्देश दिया गया। 15 दिन के अंदर प्राक्कलन के अनुसार बिरसा हरित ग्राम योजना सह सभी मनरेगा योजनाओ की रख रखाव पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करते हुए योजनाओं की निरीक्षण करने एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी मनरेगा योजनाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मौके पर सीएफपी जिला समन्यवक जियाउल आलम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें