कश्मीर में हुई आतंकवादी हमले को लेकर राजद ने किया विरोध प्रदर्शन
पाकुड़। प्रतिनिधिकश्मीर में हुई आतंकवादी हमले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया के नेतृत्व में रविंद्र चौक के पास शनिवार को विरो

पाकुड़। प्रतिनिधि कश्मीर में हुई आतंकवादी हमले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया के नेतृत्व में रविंद्र चौक के पास शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवादियों का पुतला दहन भी किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम में भारतीय नागरिकों का आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दिया है। इस घटना में 28 टूरिस्ट मारे गए। इस दौरान एक मिनकट का मौन रखा ताकि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री से भी निवेदन है कि इन आतंकवादियों को जल्द करारा जवाब दिया जाय। यह घड़ी राजनीति करने की नहीं है आतंकवाद को खत्म करने का वक्त है। मौके पर जिला सचिव हजरत शेख, जिला उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मड़ैया, महेसपुर प्रखंड अध्यक्ष सदानंद यादय, रामजी यादव, रमेश कुमार सिंह, मार्कस टुडू, रंजीत कुमार सिंह, प्रशांत कुमार पासवान, अजित सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।