Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsMaha Shivaratri 2023 Nine-Day Maharudra Yagna at Budha Baba Maheshwarnath Temple

महाशिवरात्रि को लेकर महेश्वरनाथ मंदिर में सजावट का काम पूरा

महेशपुर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर पूजा कमेटी ने मंदिर की सजावट पूरी कर ली है। 23 फरवरी से 3 मार्च तक नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें कलश यात्रा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 23 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर महेश्वरनाथ मंदिर में सजावट का काम पूरा

महेशपुर। एक संवाददाता महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर पूजा कमेटी की ओर से मंदिर का सजावट कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर पूजा कमेटी के राजेंद्र प्रसाद भगत, गोपाल प्रसाद भगत, मित्तन दास, निर्मल साह, गुड्डू भगत, बिट्टु भगत, नारायण राय, बंगाल यादव उर्फ शिवशंकर यादव, अरविंद यादव सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जो 23 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर 3 मार्च को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। 23 फरवरी को मंदिर परिसर से 1101 कन्याओं व महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर भ्रमण करते हुए राजबाड़ी के समीप स्थित बांसलोई नदी घाट से कलश में जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए वापस शिवमंदिर परिसर पहुंचेगी। उसके बाद मंडप प्रवेश तथा बेदी पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। 24 फरवरी को अग्निवास पूजन, हरिनाम संकीर्तन, 25 फरवरी को योत पूजन, रामचरितमानस पाठ प्रारंभ, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तथा चार प्रहर अभिषेक एवं शिव विवाह, 27 फरवरी को यज्ञ यथावत, 28 फरवरी को यज्ञ यथावत, 1 मार्च को यज्ञ यथावत, 2 मार्च को यज्ञ यथावत तथा 3 मार्च को पूर्णाहुति के साथ नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का समापन होगा। महारुद्र यज्ञ में बनारस (उत्तर प्रदेश), मालदह (पश्चिम बंगाल), मिर्जाचौकी (बिहार) सहित स्थानीय पुरोहित शामिल रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें