Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsLegal Literacy Club Inaugurated at DAV Public School Pakur

डीएवी विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब का हुआ शुभारंभ

पाकुड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया। न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। यह क्लब कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मौलिक अधिकार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लब का हुआ शुभारंभ

पाकुड़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले झालसा के निर्देश पर जिला के डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर के प्रांगण में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया। उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा रविवार को डीएवी विद्यालय में पाकुड़ न्यायालय के एसीजेएम विशाल मांझी के उपस्थिति में वर्चुअल रूप से लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया। इस क्लब का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं संयोजक अमित कुमार के द्वारा किया जाएगा। कक्षा नवम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को इस क्लब में शामिल किया जाएगा एवं छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इसमें छात्रों को उनके मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया जाएगा तथा प्राथमिकी दर्ज करने और सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्हें नशा मुक्ति, बालश्रम, दहेज प्रथा, डायन बिसाही जैसी कुरीतियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि वे लोग गांव में जाकर अपने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दे सके। रविवार को झारखंड के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें