Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsHealth Check-Up Camp Organized in Remote Village of Pakur Free Medicines Distributed

शिविर लगा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दी दवा

पाकुड़िया प्रखंड के बाबूझूटी गांव में शनिवार को आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. संतोष कुमार यादव और डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने 93 मरीजों की जांच की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 23 Feb 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
शिविर लगा लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दी दवा

पाकुड़िया, एक संवाददाता। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बाबूझूटी में शनिवार को आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ. संतोष कुमार यादव एवं डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 93 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान जरुरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया। साथ ही बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक सलाह भी दिया। मौके पर योग शिक्षक मनोज कुमार भंडारी एवं सहायक मनोज वर्मा ने स्वस्थ रहने को लेकर नियमित योग व्यायाम एवं योगाभ्यास करने की प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरोग रहने हेतु नित्य योग व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं। इस दौरान खाक्सा गांव के अनेकों लोगों ने जांचोपरांत दवा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें