Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsGrand Kalash Shobha Yatra Marks Mahashivratri with 1101 Participants in Maheshpur

कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ शुरू

महेशपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर से नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 1101 बच्चियों और महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ शुरू

महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर से रविवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर होने वाले नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 1101 बच्चियों, युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा शिवमंदिर से प्रारंभ होकरयज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा डाकबंगला चौक, अंबेदकर चौक, ग्वालपाड़ा, राजबाड़ी होते हुए स्थानीय बांसलोई नदी के ठाकुरबाड़ी घाट पहुंचा। जहां अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के पंडित दुलाल पांडेय व अन्य पुरोहितों ने विधिवत रुप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया। कलश में जल भर कर कलश यात्रा हाईस्कूल, बाबूपाड़ा, दत्तापाड़ा, हटियापाड़ा से होते हुए कलश में पवित्र जल भरकर आम का पल्लव डालकर कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी बच्चियां, कन्याएं तथा महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए वापस शिवमंदिर प्रांगण पहुंची। भव्य कलश शोभा यात्रा के संपन्न होने के साथ ही महेशपुर यज्ञमय व शिवमय हो गया है। वातावरण में हर-हर महादेव तथा जय-जय भोलेनाथ के जयकारे के साथ गुंजायमान हो गया है।

महारूद्र यज्ञ में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के राष्ट्रीय सचिव यज्ञाचार्य दुलाल पांडेय, बनारस के अनीश उपाध्याय, अयोध्या के सुरेश पांडेय, राहुल पांडेय, चेन्नई से दिग्विजय उपाध्याय, वाराणसी के अमित चौबे, राजा पांडेय, शिव प्रकाश ओझा, कुंज बिहारी पांडेय, हीरा मिसिर एवं सोनू चौबे सहित अन्य पुरोहित शामिल हैं। महारूद्र यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के गोपाल भगत, निर्मल साह, राकेश मंडल, संदीप भगत, गुंजन तिवारी, अपूर्व राणा, गुड्डू भगत, राजेंद्र प्रसाद भगत, पंचानन दास, मृत्युजंय दास, गौतम सिंह सहित कमेटी के अन्य सदस्य काफी सक्रियता से जुटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें