Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDeputy Commissioner Manish Kumar Inspects Block Office Directs Resolution of Pending Cases

सीएनटी लैंड का वॉयोलेशन न हो, लंबित आवेदनों को निपटाएं

हिरणपुर के उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित दाखिल खारिज और अन्य कार्यों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। सरकारी जमीन की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 23 Feb 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
सीएनटी लैंड का वॉयोलेशन न हो, लंबित आवेदनों को निपटाएं

हिरणपुर, एक संवाददाता। उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार देर शाम अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित मिले। उपायुक्त ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं कर्मियों के साथ बैठक कर लंबित दाखिल खारिज सहित अन्य कार्यों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। वहीं अलग अलग क्षमता वाले माल गोदाम निर्माण को लेकर कागजी प्रक्रिया का किया अवलोकन भी किया। डीसी ने कहा कि सरकारी जमीन की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है। कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर पैनी नजर रखें। सीएनटी लैंड का वॉयोलेशन न हो, कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा न करें, यह सुनिश्चित करें। वहीं लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें। साथ ही वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे आम जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निबटारा करने और समस्याओं को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखने की बात कही। डीसी ने कहा कि कार्यालय को अपने घर जैसा समझें और सदैव उचित साफ-सफाई रखें। उधर शिवनगर में डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण कार्य भी डीसी ने जायजा लिया। मौके पर बीडीओ दिलीप टुडू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुनील कुमार सिंह, सीआई बिकास बास्की आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें