Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDeputy Commissioner Manish Kumar Conducts Meetings on PDS Health Schemes and Telecom Issues in Pakur

राशन कार्ड से 28 फरवरी तक हटाएं मृत लाभुकों का नाम: डीसी

पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीडीएस डीलरों, स्वास्थ्य योजनाओं और दूरसंचार समस्याओं पर बैठक की। सभी डीलरों को निर्देश दिया गया कि पीडीएस दुकानों की जानकारी स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 23 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड से 28 फरवरी तक हटाएं मृत लाभुकों का नाम: डीसी

पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी पीडीएस डीलर के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी डीलरों को पीडीएस दुकानों का नाम, दुकान से संबंधित सूचना स्पष्ट रूप से वितरण केन्द्र में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी दाल भात केन्द्र का रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि अगले महीने से चावल दिवस या राशन दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। मृत लाभुकों का नाम 28 फरवरी तक हटाने का निर्देश दिया। आधार सीडिंग शत प्रतिशत करने एवं ई-केवाईसी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। सभी पीडीएस डीलर को शत-प्रतिशत फाइलेरिया का दवा खाने हेतु प्रेरित किया।

उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सखी संवाद कार्यक्रम में दीदीयों का हौसला भी बढ़ाया। डीसी ने ने दीदियों को कहा कि फाइलेरिया अभियान चार दिन शेष बच रहे हैं जो दीदी अभी तक दवा नहीं खाएं है वह जरूर दवा लें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का डाटा चेक किए जा रहे हैं जिनका आवेदन गलत था उनका नाम हटाया जाएगा। जिस दीदी का आवेदन गलत है वह अपना आवेदन में सुधार करवा लें। आरसेटी से जितनी भी दीदी ने प्रशिक्षण लिया है सभी को सीएमईजीपी योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी सूचकांक पर वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

योजनाओं में फर्जी लाभुक का एंट्री करने पर नपेंगे ऑपरेटर, भीएलई: पाकुड़। उपायुक्त ने वीसी के माध्यम से सीएससी मैनेजर एवं सभी भीएलई के साथ बैठक किया। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी भीएलई को निर्देश दिया कि मईया सम्मान योजना, पीएम किसान योजना, क्रॉप इंश्योरेंस या अन्य किसी भी राज्य अंतर्गत योजना में किसी भी तरह की फेंक एंट्री नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं में किसी भी तरह की इल्लीगल संलिप्तता नहीं होनी चाहिए। जो भी वीएलई फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए पकड़े गए उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने सभी को फाइलेरिया का दवा सेवन करने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के गुणवत्ता की हुई समीक्षा: पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति कंसल्टेंट मोइनुद्दीन शेख ने बताया कि राज्य द्वारा पाकुड़ जिला को वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 32 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन करने हेतु लक्ष्य प्राप्त है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों की ब्रांडिंग एवं रिपेयरिंग का कार्य तेजी से करते हुए साक्षम पोर्टल में सर्टिफिकेशन के लिए अघतन करना है। उपायुक्त ने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय टीम का गठन कर कार्य में तेजी लाने, सभी जगह नेटवर्क एवं आईटी सपोर्ट देने का निर्देश दिया।

दुर्गम क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या दूर करने के निर्देश: पाकुड़। उपायुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को जिला दूरसंचार समिति की बैठक हुई। बैठक में डीसी ने जिले के सुदूर दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या और मोबाइल टॉवर लगाने के विषय पर चर्चा की। उपायुक्त ने बताया कि करमाटांड़, कुजबोना, कंजनगढ़ गुफा, पोखरिया, सिंगारसी, डुमरचीर, गायबथान में जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। उपायुक्त ने दूर संचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को इन सभी जगहों का सर्वे कराकर नेटवर्क की समस्या को दुरुस्त करने एवं सभी टॉवर का बिजली बिल का अघतन स्थिति बताने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी, प्रशासक, नगर परिषद, डीपीओ यूआईडी, बीएसएनल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि, सीएससी मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें