Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsAssault Case Three Accused Attack Man Over Loan Demand in Maheshpur

उधार के रुपए मांगने पर मारपीट कर किया जख्मी, केस दर्ज

महेशपुर के पोचाईबेड़ा गांव में एक व्यक्ति को उधार के पैसे मांगने पर तीन आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से पीटा। काजल देवी ने आरोप लगाया कि राजकुमार साह, खीतेश साह और बेबी कुमारी ने उनके पति को लोहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 24 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
उधार के रुपए मांगने पर मारपीट कर किया जख्मी, केस दर्ज

महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पोचाईबेड़ा गांव में उधार की रुपया मांगने पर तीन आरोपितों के द्वारा एक व्यक्ति को जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पोचाईबेड़ा गांव निवासी काजल देवी ने रविवार को थाना में गांव के ही नामजद आरोपित राजकुमार साह उर्फ डब्लू , खीतेश साह एवं बेबी कुमारी के खिलाफ जान करने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वादिनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि आरोपित राजकुमार साह वादिनी के पति शैलेश साह से 40 हजार उधार लिया था। उधार लिए गए रुपए एक फरवरी के अंदर देने की बात थी। परंतु आरोपित बहाना बनाते हुए टालमटोल करने लगा। बीते 18 फरवरी को जब वादिनी के पति जब रुपया मांगने के लिए आरोपित के घर गया तो उल्टा गाली- गलौज करते हुए रुपया नहीं देने का बात करने लगा। वादिनी के पति के द्वारा जब उन लोगों को कहा गया कि रुपया नहीं देने पर थाना पुलिस किया जाएगा। इसी बात को लेकर तीनों आरोपितों ने वादिनी के पति को जान मारने की नीयत से लोहे का रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वादिनी अपना पति का इलाज पश्चिम बंगाल के मालदा में करवा रही थी। जिस कारण थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें