Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsWatershed Awareness Campaign Launched Across India to Promote Water Conservation

वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 25 फरवरी को

लोहरदगा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जल सरंक्षण के उद्देश्य से वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 24 जिलों में चल रहे इस कार्यक्रम में अनुभव साझा करने, जल संरक्षण शपथ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 25 फरवरी को

लोहरदगा, संवाददाता।ग्रामीण विकास मंत्रालय, भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में वाटरशेड यात्रा का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य के 24 जिलों में दो वाटशेड यात्रा वैन भ्रमणशील है। 25 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से कैरो प्रखण्ड के कार्यालय प्रांगण में वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूर्वाह्न नौ से 12:30 अपराह्न तक और अपराह्न दो से 5:30 तक अनुभव साझा किए जाएंगे। इसके बाद भूमि और जल संरक्षण शपथ आयोजन, डीओएलआर द्वारा प्रदान की गई वाटरशेड के अवलोकन से संबंधित चलचित्र का संचालन, कार्यक्रम में दर्शकों की रूचि बनाये रखने के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन और विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरण, वाटरशेड महोत्सव (नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीणों को जल सरंक्षण का संदेश), डिजिटल मोड के माध्यम से जलछाजन अंतर्गत पूर्ण कार्यों का लोकार्पण, मुख्य अतिथि और जन प्रतिनिधियों द्वारा सभा का संबोधन, वाटरशेड मार्गदर्शकों का अभिनंदन एवं सम्मान, वाटरशेड मार्गदर्शकों द्वारा जलछाजन से संबंधित अनुभव साझा, मुख्य अतिथि, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल के निकट उपयुक्त स्थान पर नये कार्यों का भूमि पूजन, कार्यक्रम स्थल के निकट उपयुक्त स्थान पर ग्रामीणों, सामुदायिक स्वयं सेवकों, अधिकारियों, जल प्रतिनिधियों, और माइ भारत पोर्टल के माध्यम से जुड़े हुए स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान, कार्यक्रम स्थल के निकट उपयुक्त स्थान पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें