Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTragic Death of 55-Year-Old Parwal Minj Due to Electric Wire Accident in Kudu

बिजली तार के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत

कुडू के सुंदरू से ओपा जानेवाली रोड पर ओपा सारनटोली के पास बिजली तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय परवल मिंज की मौत हो गई। वह अपने खेत जा रहा था जब झूलते तार के चपेट में आया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 24 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
बिजली तार के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत

कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के सुंदरू से ओपा जानेवाली रोड किनारे ओपा सारनटोली के नजदीक बिजली तार के चपेट में आने से गोपी टोली निवासी 55 वर्षीय परवल मिंज की मौत हो गई। बताया जाता है कि परवल मिंज अपना खेत जा रहा था। सरनाटोली के नजदीक एक पोल से दूसरे पोल तक खींचा गया बिजली का तार पहले से झूला हुआ था। वहीं घटनास्थल के नजदीक बने तालाब पिंड ऊंचा होने के कारण जमीन से काफी करीब झूल रहे तार के चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने कुडू सरकारी अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बिजली विभाग के मिस्रियों ने घटनास्थल के नजदीक पोल गाड़कर तार ऊंचा करने का काम शाम तक जारी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें